Uttar Pradesh

जिला पूर्ति कार्यालय में नदारद लिपिक पर होगी कार्रवाई: जिलाधिकारी

निरीक्षण करते जिलाधिकारी

कानपुर, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को जिला पूर्ति कार्यालय का जायजा लिया। इस दौरान कार्यालय परिसर में झाड़ू नहीं पाई गयी। साथ ही कार्यालय में चारों तरफ गंदगी व्याप्त थी। उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर का भी अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान एक कर्मचारी लिपिक अरबिंदु कटियार अनुपस्थित पाए गए। जिनके खिलाफ कार्यवाही किए जाने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी द्वारा पूरे कार्यालय का जायजा लिया गया। कार्यालय में अव्यस्थित तरीके से बिजली के तारों का जाल फैला हुआ था। कार्यालय में पर्याप्त लाइट न होने के कारण कार्यालय में अंधेरा था। जिसके संबंध में उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि तारों को व्यवस्थित कराते हुए पर्याप्त लाइट लगाई जाने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यालय की अलमारी और फर्नीचर अव्यवस्थित पाया गया। आगे उन्होंने कहा कि कार्यालय में जगह-जगह प्लास्टर भी गिर रहा है। इसके दृष्टिगत निर्माणाधीन साइड में प्रयोग की जाने वाली हरी जाली को कार्यालय में लगाया जाए। ताकि किसी प्रकार की अपरिहार्य स्थिति से बचा जा सके। इसके दृष्टिगत सभी कमियों पर काम करते हुए पंद्रह दिनों के अंदर सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त किया जाएगा। ताकि अगली बार आने पर इस तरह की अव्यवस्थाएं न मिले।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top