Uttar Pradesh

व्यापार बंधु की हर समस्या का एक फोन पर होगा समाधान : जिलाधिकारी

बैठक के दौरान जिलाधिकारी और व्यापारियों के साथ अधिकारी

कानपुर, 05 फरवरी (Udaipur Kiran) । व्यापारिक क्षेत्रों की जो भी समस्याएं हो उसके निस्तारण के संबंध में बैठक या फिर मुझसे मिलने का का इंतजार न करें। बल्कि किसी भी दिन कभी भी मुझसे मिलकर या सरकारी सीयूजी नंबर पर बता कर तत्काल समस्या का निस्तारण करवा सकते हैं। जिसे पूरा कराना मेरी मूल प्राथमकिता रहेगी। यह बातें बुधवार की देर शाम जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने व्यापारियों के साथ बैठक के दौरान कही।

जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में व्यापरियों की समस्याओं को त्वरित निस्तारित करने के उद्देश्य से जिला व्यापार बंधु की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जनपद के व्यापारिक क्षेत्रों में सड़क, बिजली,पानी स्ट्रीट लाइट आदि अन्य महत्वपूर्ण समस्याओं पर विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई। बैठक में डीसीपी ट्रैफिक, डिप्टी कमिश्नर जीएसटी, केस्को और नगर निगम समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि घण्टाघर में टाटमिल से आते हुए टाटमिल में स्थित मन्दिर के पीछे की रोड टूटी हुयी है। उक्त रास्ते के सामने वाला हिस्सा भी बन्द है। नौघड़ा कपड़ा कमेटी के अध्यक्ष शेष नारायण त्रिवेदी द्वारा कहा गया कि नगर निगम द्वारा तीन स्थानों पर यूरिनल बनाये गये है परन्तु उक्त यूरिनल में पानी का कोई प्रबन्ध नहीं है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त समस्या का स्थाई समाधान तीन दिनों में सुनिश्चित हाे जाना चाहिये। इसी तरह से केस्को, नगर निगम, प्रशासन से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top