Uttar Pradesh

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जिला जेल का किय आकस्मिक निरीक्षण,सब कुछ सामान्य

जिला जेल का निरक्षण कर बाहर निकलते जिलाधिकारी
जिला जेल का निरक्षण कर बाहर निकलते जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ

जौनपुर ,26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने शनिवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बैरकों की सघन तलाशी ली। तलाशी में कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। इस दौरान जिला जेल में अफरातफरी का माहौल बना रहा। शनिवार सुबह एक विचाराधीन कैदी की बीमारी के दौरान मौत हुई है। इसको लेकर भी ये निरक्षण हो सकता है।

जिलाधिकारी ने जेल अस्पताल का भी दौरा किया। उन्होंने बंदियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। मुख्य चिकित्साधिकारी को बंदियों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बंदियों से उनके भोजन और स्वास्थ्य के बारे में बातचीत की।

मीडिया से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि एक बीमार और कमजोर बंदी की मृत्यु हो गई। नियमानुसार शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। उसका वजन भी काफी कम था वो पहले से बीमार चल रहा था। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, जेल अधीक्षक, जेलर और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top