फारबिसगंज/अररिया , 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अररिया व्यवहार न्यायालय के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय ने आज सीजेएम डिवीजन से जुड़े न्यायालय कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर प्रशासन प्रभारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. जिला जज गुंजन पांडेय अपने प्रकोष्ठ से निकल कर सीधे नजारत गये. वहां की विधि व्यवस्था का देखा फिर सीजेएम डिवीजन से जुड़े कई कार्यालयों का भी निरीक्षण कर रिकॉर्ड के रखरखाव आदि की जानकारियां ली. वही, इसके बाद न्यायाधीश गुंजन पांडेय न्यायमंडल परिसर का भी जायजा लिये।
इस औचक निरीक्षण में जिला जज पांडेय के साथ सीजेएम अमरेंद्र प्रसाद, अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव, एसीजेएम अविनाश कुमार, ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रणब कुमार, राजन कुमार, विकास कुमार सहित अन्य मौजूद थे
—————
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar