CRIME

मछली पालन के नाम पर ठगी करने वाला कंपनी का डायरेक्टर मुम्बई से गिरफ्तार

ठगी करने वाला कंपनी का डायरेक्टर मुम्बई से गिरफ्तार

लखनऊ, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । विभूति खंड थाना पुलिस ने शुक्रवार को ऐसी कंपनी का पर्दाफाश किया हैं, जो मछली पालन के नाम पर लाखों रुपये की कर रही थी। पुलिस ने कंपनी के डॉयरेक्टर को मुंबई जिले के ओशिवरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इससे पहले दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था।

उपनिरीक्षक राजेश कुमार यादव ने बताया कि आदित्य त्रिपाठी, सौदान सिंह और जिनेंद्र प्रकाश जैन ने थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें बताया गया कि ‘माउंटेन अलायंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के चीफ डॉयरेक्टर विश्वनाथ प्रसाद निषाद और डायरेक्टर तारा सिंह हैं। इन लोगों ने मछली पालन के नाम पर लाखों रुपये उनके अलावा कई भोले-भाले लोगों से निवेश के नाम पर लिया है। साथ ही 75 हजार रुपये प्रति माह देने का झूठा आश्वासन दिया गया। कुछ दिन बाद जब लोग अपना लाभ लेने पहुंचे तो पता चला कि वह कंपनी फरार हो गई। इसके बाद कंपनी के डॉयरेक्टर व कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गई थी।

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चीफ डायरेक्टर और डायरेक्टर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा रिमांड पर भेजा था। वहीं, फरार अभियुक्त साहिल कुमार के खिलाफ कोर्ट से एनबीडब्ल्यू जारी हुआ है। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, तभी उसकी लोकेशन मुम्बई इलाके में मिली और पुलिस ने उसे धर दबोचा। उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top