हिसार, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल में सर्दियों के मौसम में रेल संचालन को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं। सर्दियों के मौसम में कम तापमान से रेल लाइन के सिकुड़ने एवं कोहरे में रेल संचालन को लेकर विशेष योजनाएं बनाई जा रही हैं। उत्तर-पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि बीकानेर रेल मंडल पर कुल 272 पैसेंजर ट्रेनों एवं लगभग 126 गुड्स ट्रेनों में लोको पायलटों को फोग डिवाइस दी जाएगी, जो कोहरे के समय लोको पायलट को सिग्लन के संबंध में सही सूचना देगी। यह फोग डिवाइस सूचना देगी कि अब आगे कौन से प्रकार का सिग्नल आने वाला है। यह डिवाइस लगभग 2000 मीटर से पहले ही लोको पायलट को आने वाले सिग्नल के बारे में सूचित करना शुरू कर देती है, इससे लोको पायलट अपनी गाड़ी की गति को नियंत्रित करते हुए आगामी सिग्नल को सुरक्षित पार करने के लिए तैयार रहता है। इस प्रकार यह रेल संचालन में एक श्रेष्ठ डिवाइस साबित होगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर