HimachalPradesh

शॉर्ट सर्किट से मची तबाही, 6 परिवारों का आशियाना और खेत-खलिहान जलकर राख

नाहन, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पांवटा साहिब औद्योगिक क्षेत्र गोंदपुर स्थित गुर्जर बस्ती में भीषण अग्निकांड ने छह परिवारों खे

जिंदगी तबाह कर दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जिसने देखते ही देखते पूरे खेत, खलिहान और घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि लोगों के बर्तन, कपड़े, फर्नीचर, नगदी, सोने-चांदी के आभूषण और अन्य कीमती सामान कुछ ही मिनटों में राख में तब्दील हो गए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि उन्हें संभलने का मौका भी नहीं मिला। तपती धूप और आग की तबाही ने मिलकर बस्ती के लोगों के जीवन में भूचाल ला दिया। आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रभावित परिवारों को पूरी रात राख के ढेर पर बैठकर गुजारनी पड़ी। गुर्जर बस्ती के निवासियों ने प्रशासन से राहत और पुनर्वास की मांग की है। उन्होंने गुहार लगाई है कि उन्हें त्वरित सहायता प्रदान की जाए ताकि वे दोबारा अपने जीवन को पटरी पर ला सकें।

फिलहाल प्रशासन द्वारा नुकसान के आकलन का कार्य किया जा रहा है और प्रभावित परिवारों को अस्थाई राहत सामग्री उपलब्ध कराने की कोशिशें की जा रही हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top