

रांची, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय शांति समिति की बैठक रविवार को हुई। बैठक में रामनवमी और ईद दोनों पर्वों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में केंद्रीय शांति समिति के सदस्यों ने एक-एक कर अपने सुझाव दिए। समिति के सदस्यों ने पर्व के दौरान सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की पहचान कर तत्काल कार्रवाई, साफ-सफाई, बिजली-पानी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। समिति की महिला सदस्यों ने रामनवमी के दौरान पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने की बात कही। जुलूस के स्वागत के दौरान सदस्यों ने स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से शरबत में चीनी का उपयोग करने का अनुरोध समितियों से किया।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि शांति समिति के सदस्यों के सुझावों पर जिला प्रशासन उचित कार्रवाई करेगा। उन्होंने होली को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने पर केंद्रीय समिति के सहयोग की सराहना की।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि सभी के परिश्रम, सहयोग और जिला प्रशासन के नेतृत्व से यह संभव हो पाया है। उम्मीद है कि आने वाले त्योहार भी सभी के सहयोग से सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाएंगे।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि रांची को पूरे देश और राज्य में आदर्श बनाना है, इसके लिए हम सभी को मिलकर अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।
उन्होंने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया। सरहुल को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि त्योहार को लेकर एक और अलग से बैठक की जाएगी ताकि सभी आवश्यक बिंदुओं पर समुचित कार्य किया जा सके।
उन्होंने कहा कि रामनवमी पर्व से पहले जिला प्रशासन की ओर से जुलूस मार्ग की भी समीक्षा की जाएगी।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर भड़के नहीं, अफवाहों से बचें और एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए इसकी सूचना तुरंत पुलिस-प्रशासन को दें। किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट को शेयर न करें और इसकी सूचना प्रशासन को दें। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि सोशल मीडिया पर सौहार्द बिगाड़ने वालों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
केंद्रीय शांति समिति की बैठक के दौरान डीआईजी सह वरीय पुलिस अधीक्षक रांची चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि सुरक्षा को लेकर पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शांति समिति, पूजा समिति और अखाड़ा समिति के लोग और बीडीओ-सीओ जमीनी स्तर पर सजगता से काम करें, पुलिस का पूरा सहयोग मिलेगा। उन्होंने आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेगी।
वहीं, केंन्द्रीय शांति समिति की बैठक के दौरान राज्य गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन ने भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की बात कही।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
