कानपुर, 10 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । देश की एकमात्र पार्टी भाजपा है, जहां संगठन का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से कराया जाता है। यही नहीं, भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है, फिर भी यहां पर ऐसी व्यवस्था है। इन दिनों संगठन का चुनाव चल रहा है और उत्तर प्रदेश में अब तक 80 प्रतिशत बूथों पर चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी है। आगामी 15 दिसम्बर से मंडल अध्यक्षों के चुनाव प्रारम्भ होंगे तथा निर्वाचित बूथ अध्यक्षों का सत्यापन भी इसी अवधि में होगा। यह बातें मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के संगठन चुनाव की बैठक में कही।
भारतीय जनता पार्टी कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के 17 जिलों के जिला चुनाव अधिकारियों, जिला पर्वेक्षकों, जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों एवं मंडल चुनाव अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आगामी मंडल अध्यक्षों के संगठन चुनाव को लेकर क्षेत्रीय कार्यालय नौबस्ता में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश चुनाव सह अधिकारी मुकुट बिहारी वर्मा ने की। उन्होंने जानकारी दी कि कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के 20,845 बूथों में से 16,887 बूथों पर अध्यक्ष पद के निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है तथा शेष बूथों के चुनाव भी आगामी दो दिनों में पूरे कर लिए जाएंगे।
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि 13 से 16 दिसंबर तक बूथ अध्यक्षों के सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। सत्यापन टोली का गठन 11 दिसम्बर तक कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की संगठनात्मक संरचना लोकतांत्रिक सिद्धांतों पर आधारित है और प्रत्येक स्तर पर समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जा रहा है।
इस दौरान प्रदेश महामंत्री राम प्रताप सिंह, विधायक नीलिमा कटियार, जयप्रकाश चतुर्वेदी, विंध्यवासिनी कुमार, कमलावती सिंह, प्रियंका रावत, कामेश्वर सिंह, वीरेंद्र तिवारी, अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद कन्नौजिया, पूनम द्विवेदी, पवन प्रताप सिंह, सुनील तिवारी, अनीता गुप्ता, आनंद राजपाल, जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह, दीपू पांडे, दिनेश कुशवाहा, मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अजय सिंह