श्रीनगर, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के प्रमुख तारिक हामिद कर्रा ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा द्वारा पारित प्रस्ताव में अनुच्छेद 370 की बहाली की मांग नहीं उठाई गई और न ही इसका कोई उल्लेख है।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा द्वारा प्रस्ताव पारित किए जाने के समय ही इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम पहले ही कह चुके हैं कि अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मांग करने के लिए केवल एक चीज बची है, वह है राज्य का दर्जा।
उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 की बहाली की मांग प्रस्ताव में नहीं उठाई गई और न ही इसका कोई उल्लेख है। उन्होंने कहा कि हमारे स्पष्ट बयान के बावजूद भाजपा चुनावों में तथ्यों को गलत तरीके से पेश कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के हालिया बयान पर कर्रा ने कहा कि उन्होंने भाजपा से पूछा है कि वह बताए कि अनुच्छेद 370 को फिर से लागू करने की बात किसने की है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता