HEADLINES

मुसलमानों के प्रतिनिधिमण्डल ने मुंबई स्थित बांग्लादेश के वाणिज्य दूतावास को सौंपा ज्ञापन

ऑल इंडिया सुन्नी जामिअत उलेमा और रजा अकादमी मुंबई का प्रतिनिधिमंडल बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार खिलाफ मुंबई स्थित बांग्लादेश के वाणिज्य दूतावास को ज्ञापन सौंपते हुए।

नई दिल्ली/मुंबई, 09 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ऑल इंडिया सुन्नी जामिअत उलेमा और रजा अकादमी मुंबई की तरफ से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार और हिंसा के खिलाफ मुंबई स्थित बांग्लादेश के वाणिज्य दूतावास में बांग्लादेश के हाई कमिश्नर के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में बांग्लादेश में तत्काल प्रभाव से वहां पर हो रहे अल्पसंख्यकों के प्रति अत्याचार को रोकने और अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों को सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की गई है।

रजा अकादमी के अध्यक्ष अल्हाज सईद नूरी ने बताया कि आज मुंबई में मुसलमान के एक प्रतिनिधिमंडल ने बांग्लादेश के वाणिज्य दूतावास में जाकर बांग्लादेश के हाई कमिश्नर के नाम से एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के प्रति हो रही हिंसा और अत्याचार के खिलाफ चिंता व्यक्त की गई है। ज्ञापन में बांग्लादेश के हाई कमिश्नर से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के प्रति होने वाली हिंसा को तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग की गई है। वहां पर अल्पसंख्यकों विशेष तौर से हिंदुओं के धार्मिक स्थलों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई है।

उन्होंने कहा कि हमने अपने ज्ञापन में कहा है कि इस्लाम में हमेशा अपने अधिकार क्षेत्र में रहने वाले अन्य धर्मों के मानने वालों को सुरक्षा प्रदान की है। उनके धार्मिक स्थलों, धर्मिक पुस्तकों आदि को कभी भी नुकसान नहीं पहुंचाया। इसलिए बांग्लादेश सरकार को वहां पर फौरन शांति स्थापित करनी चाहिए और अल्पसंख्यकों के प्रति हो रहे अत्याचार और हिंसा को बंद करने के लिए कठोर कदम उठाने चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में सैयद मोईनुद्दीन अशरफ, मौलाना एजाज़ कश्मीरी, कारी अब्दुर्रहमान जेयायी, मौलाना खलीलउर्रहमान, मौलाना अब्बास रिजवी आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान समाचार/मोहम्मद ओवैस

—————

(Udaipur Kiran) / मोहम्मद शहजाद

Most Popular

To Top