Jammu & Kashmir

गाय माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने की मांग, प्रतिनिधिमंडल ने विधायक से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन

गाय माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने की मांग, प्रतिनिधिमंडल ने विधायक से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन

जम्मू, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मूवमेंट कल्कि द्वारा गाय माता की रक्षा और सुरक्षा को लेकर चल रहा प्रदर्शन मंगलवार को 44वें दिन भी जारी रहा। यह प्रदर्शन दिन-रात अंबफला चौक, जम्मू में हो रहा है और इसे जन-आंदोलन में बदलने के लिए जनसंपर्क अभियान भी शुरू किया गया है। रैलियों और प्रदर्शन के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को आंदोलन से जोड़ा जा रहा है।

हाल ही में निकली रैलियों की सफलता के बाद मूवमेंट कल्कि ने संगठनात्मक बैठक में कई अहम निर्णय लिए हैं। इसी क्रम में आज मूवमेंट कल्कि के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा के अखनूर से निर्वाचित विधायक मोहनलाल भगत को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मूवमेंट कल्कि के एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य प्रीतम शर्मा और करनैल चंद ने किया।

ज्ञापन में रखी गई मांगों में गाय माता को राष्ट्र माता का दर्जा देना, गौ रक्षा के लिए सख्त कानून, नई गौशालाओं का निर्माण, सनातन बोर्ड और गौ माता बोर्ड का गठन करना आदि शामिल है। विधायक मोहनलाल भगत ने मूवमेंट कल्कि के इस कार्य को सराहनीय बताया और कहा मैं तन-मन से इस पवित्र कार्य में आपका साथ दूंगा। मूवमेंट कल्कि के प्रवक्ता ने बताया कि जनसंपर्क अभियान और विधायकों से मिलने का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। संगठन की ओर से कहा गया कि यह आंदोलन जन-आंदोलन बन चुका है और रैलियों के माध्यम से समाज के हर वर्ग को जागरूक किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top