नाहन, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को नाहन से अन्यत्र स्थानांतरित करने का प्रस्ताव नाहन की जनता के साथ अन्याय और धोखा है। यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कही। उन्होंने इस निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 265 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया था जिसके अंतर्गत निर्माण कार्य शुरू हुआ।
डॉ. बिंदल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज का एक भवन जो 11 मंजिला बनना था, वह 7 मंजिल बनने के बाद दो वर्षों से रुका हुआ है। वहीं दूसरे भवन का निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के लिए पानी की प्रचुर व्यवस्था पहले ही की जा चुकी है। परिसर में जल आपूर्ति के लिए टैंकों का निर्माण और बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा चुकी है।
मल्टी-लेवल पार्किंग और सड़क की योजना
डॉ. बिंदल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज परिसर में 400 गाड़ियों के लिए मल्टी-लेवल पार्किंग बनाने का प्रावधान किया गया है। इसके लिए वैटनरी हॉस्पिटल की 7 बीघा भूमि को स्थानांतरित किया जा सकता है। शिमला रोड से सीधे मेडिकल कॉलेज परिसर तक सड़क निर्माण की योजना भी तैयार है।
उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को नई जगह स्थानांतरित करने का निर्णय न केवल अव्यावहारिक है, बल्कि इससे नाहन की जनता को चिकित्सा सुविधाओं और रोजगार के अवसरों से वंचित किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज के विस्तार से नाहन में चिकित्सा सेवाओं के साथ-साथ रोजगार के भी अनेक अवसर पैदा होंगे।
डॉ. बिंदल ने कहा कि विगत दो वर्षों में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जरूरी चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करने के बजाय इसे राजनीतिक मुद्दा बनाकर जनता को उलझाया जा रहा है। उन्होंने इस निर्णय की कड़ी निंदा करते हुए इसे रद्द करने और नाहन में ही मेडिकल कॉलेज का विस्तार करने की मांग की है।
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर