Madhya Pradesh

पोर्ट ब्लेयर का नामकरण श्री विजयपुरम करने का निर्णय अभिनंदनीयः डॉ. मोहन यादव

– मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह का माना आभार

भोपाल, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मां भारती के अमर सपूतों के सम्मान, वैभव और स्मृतियों के पुनर्स्थापना के लिए समर्पित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अभूतपूर्व नेतृत्व के परिणामस्वरूप पोर्ट ब्लेयर को अब श्री विजयपुरम के नाम से जाना जाएगा। यह निर्णय अभिनंदनीय है, संपूर्ण देशवासियों को गौरवानुभूति प्रदान कर रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शुक्रवार देर शाम सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि श्री विजयपुरम नामकरण के लिए मैं मध्यप्रदेश के समस्त नागरिकों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री शाह का आभार एवं कृतज्ञता प्रकट करता हूँ।

राज्य सरकार सभी अधिकारी-कर्मचारियों के साथ खड़ी है: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में किसी के भी द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों का अपमान उचित नहीं है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार के अधिकारी-कर्मचारी निष्ठा और शिद्दत से कार्य कर रहे हैं। सरकार सभी वर्गों की बेहतरी के लिए सभी को साथ लेकर चल रही है। राज्य सरकार सभी अधिकारी-कर्मचारियों के साथ खड़ी है। सरकार के लिए उनकी निष्ठा और व्यवस्था पर कोई प्रश्न नहीं उठा सकता है। वह बेखौफ होकर जनता की बेहतरी के लिए काम करें। राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इसी प्रकार से ठोस काम करती रहेगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top