Uttar Pradesh

बलिया में बनने वाले मेडिकल काॅलेज का फैसला लखनऊ में होगा : ब्रजेश पाठक

डिप्टी सीएम

बलिया, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में मेडिकल काॅलेज स्थापना की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने की आस जगी है। जिले में रविवार को दौरे पर आए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रविवार को बांसडीह तहसील सभागार में जनपद के स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के मीडिया से बातचीत करते हुए इसके संकेत दिए।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद में मेडिकल काॅलेज बनाने के लिए लखनऊ में मुख्य सचिव स्तर की सोमवार को बैठक आयोजित है। पहले जीजीआईसी व जेल की जमीन पर काॅलेज बनाने का विचार चल रहा था। जिलाधिकारी को मैंने निदेंश दिया है कि किस जमीन पर काॅलेज बनेगा, इसका प्रस्ताव बनाकर शासन में आज ही प्रेसित कर दें। जिससे साेमवार काे होने वाली बैठक में मेडिकल काॅलेज बनाने की ओर हम लोग आगे बढ़ सकें। बैठक में सीएमओ व अन्य अधिकारियों को एक सप्ताह में जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया।

बैठक में उपमुख्यमंत्री ने जनपद में डाक्टरों व अन्य स्टाफ की संख्या, जिला अस्पताल व सीएचसी, पीएचसी में बंद पड़े उपकरण, मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं आदि की सीएमओ विजयपति द्विवेदी से जानकारी ली। जनपद के सीएचसी व पीएचसी में मिलने वाली सुविधाओं व उपकरणों के बारे में जानकारी लिया। ब्रजेश पाठक ने सीएमओ व कई अन्य अधिकारियों को विभिन्न बिंदुओं पर फटकार लगाई।

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सीएमओ को निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के अंदर जनपद के जिला अस्पताल के साथ ही सभी सीएचसी व पीएचसी की सभी व्यवस्थाओं को पूरी तरह से ठीक कर लें। मैं फिर बलिया आऊंगा तथा अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। यदि व्यवस्था में सुधार नहीं होगा तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा की जनपद में दवाओं की कोई कमी नहीं है। सीएमओ को निर्देश दिया है कि बलिया में स्टाफ की कमी को इंटरव्यू के माध्यम से भर लें जिससे मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं बेहतर हो सके। इस दौरान परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, विधायक केतकी सिंह, मेयर अशोक तिवारी, डीएम प्रवीण लक्षकार, सीएमएस आदि थे।

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी / राजेश

Most Popular

To Top