West Bengal

पहाड़ में पूजा बोनस की मांग में चल रहे आंदोलन स्थगित, श्रमिक संगठन का निर्णय

पहाड़ में पूजा बोनस की मांग चल रहे आंदोलन स्थगित

दार्जिलिंग, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार से पत्र मिलने के बाद आठ श्रमिक संगठनों ने पहाड़ में चाय बागानों से संबंधित सभी आंदोलन को फिलहाल स्थगित कर दिये हैं।

संगठनों द्वारा प्रस्तावित श्रमिक भवन के सामने सोमवार का धरना, बागान-बागान में धरना और प्रदर्शन सब छह नवंबर तक स्थगित कर दिया गया है। रविवार को आठों श्रमिक संगठनों ने बैठक के बाद पत्रकार सम्मेलन कर इसकी घोषणा की। संगठन के सदस्य सूरज सुब्बा और समन पाठक ने कहा कि हमें 16 प्रतिशत बोनस मंजूर नहीं है। हमारी मांग है कि पहाड़ के चाय बागानों में श्रमिकों को 20 प्रतिशत पूजा बोनस दिया जाये।

इस मांग को लेकर श्रम विभाग ने छह नवंबर को कोलकाता में बैठक बुलाई है। इसलिए हम त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए फिलहाल आंदोलन स्थगित कर रहे हैं। हालांकि, उस बैठक में जाने से पहले 50 हजार चाय श्रमिकों के हस्ताक्षर एकत्र किये जायेंगे।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top