Bihar

देश में जातीय जनगणना का निर्णय ऐतिहासिक, सभी जातियों के सपने पूरा करने वाली नीतियाँ लागू होंगी :सम्राट चौधरी

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी

पटना,30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने देश में जातीय जनगणना कराने के केंद्र सरकार के ऐतिहासिक निर्णय के लिए बिहार की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया है।

सम्राट

चौधरी ने कहा कि यह कदम सभी जातियों के विकास के सपने को उनकी अस्मिता की रक्षा करते हुए पूरा करने वाली नीतियाँ बनाने और उन्हें लागू करने में मील का पत्थर साबित होगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कर्नाटक सरकार अब तक जातीय सर्वेक्षण की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं कर पायी है।

चौधरी ने कहा कि बिहार में जातीय सर्वेक्षण कराने का निर्णय विधान मंडल के दोनों सदनों से पारित सर्वसम्मत प्रस्ताव के आधार पर हुआ था।

उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी ने राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने का निर्णय किया है। जनता को कई सालों से इस बडी पहल का इंतजार था।

—————

(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top