HimachalPradesh

शिमला के लक्कड़ बाज़ार का निवासी निकल मृतक युवक

धर्मशाला, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) ।धौलाधार की पहाड़ियों में स्थित प्रसिद्ध ट्रैकिंग स्थल त्रियुण्ड के ऊपरी क्षेत्र इन्द्रहार पास में मिले युवक के शव की पहचान हो गई है। मृतक युवक की पहचान अर्श कंवर निवासी लक्कड़ बाजार शिमला के रूप में हुई है जो अपने मामा के घर धर्मशाला आया था। उक्त युवक चार अन्य युवकों के साथ 26 अगस्त को त्रियुण्ड के लिए ट्रैकिंग पर निकला था। साथ गए अन्य युवकों ने बताया कि त्रियुण्ड से वह लोग ऊपरी क्षेत्र इंद्रहार पास में ट्रैकिंग के लिए निकल गए जहां पर खराब मौसम और ऑक्सीजन की कमी के कारण अर्श की तबीयत बिगड़ गई थी। समय पर मेडिकल ट्रीटमेंट ना मिल पाने के कारण उसकी मौत हो गई।

गौर हो कि युवक के शव को रेस्क्यू टीम बुधवार को धर्मशाला लेकर पंहुची। पुलिस द्वारा पूरी कार्यवाही करने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि रेस्क्यू टीम उक्त युवक का शव लेकर दोपहर बाद धर्मशाला पंहुची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया ताकि मौत के कारणों का पता चल सके। उन्होंने बताया कि ट्रैकिंग ओर निकले चार युवकों में से एक युवक की मौत हो गई है। चारों युवक कांगड़ा जिला के रहने वाले हैं।

एसपी कांगड़ा ने बताया कि बीते 26 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली थी कि त्रियुण्ड की तरफ ट्रैकिंग के लिए निकले एक युवक की इन्द्रहार पास के समीप तबीयत खराब हो गई और वह बेहोश हो गया है। पुलिस ने अगले दिन 27 अगस्त को 14 सदस्यीय रेस्क्यू और मेडिकल टीम को धर्मशाला से घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। रेस्क्यू टीम जब घटनास्थल पर पंहुची तो उक्त युवक की मौत हो चुकी थी। वहीं रेस्क्यू टीम ने आज मृतक युवक का शव धर्मशाला के रीजनल अस्पताल पंहुचाया जहां शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है ताकि मौत के असली कारणों का पता चल सके।

वहीं एसपी ने बताया कि उक्त युवक की मौत के पीछे किसी तरह की कोई संदिग्ध परिस्थितियों की कोई बजह फिलहाल सामने नही आई है फिर भी पुलिस मामले की गहनता के साथ जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top