
भागलपुर, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की पुण्य तिथि के अवसर पर शुक्रवार को भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा के निवास स्थित कांग्रेस के कैम्प कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
सर्वप्रथम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत नेता के प्रति अपनी श्रद्धा निवेदित किया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि डॉ अभय आनन्द ने कहा कि डॉ राजेन्द्र प्रसाद विद्यार्थी जीवन से ही भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में सक्रिय हो गये थे। वे एक मेधावी छात्र और कुशाग्र बुद्धि के नेता थे। सादा जीवन उच्च विचार उनके जीवन का मूल मंत्र था, वे लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता के प्रबल समर्थक थे। आज जब देश की संवैधानिक संस्थाओं पर साम्प्रदायिक ताकतें सत्ता के संरक्षण में कब्जा कर रही है, ऐसे में उनकी विचार धारा ज्यादा प्रासंगिक हो गई है। उनके बताये रास्तों पर चल कर हम देश की धर्म निरपेक्ष छवि को पुर्नप्रतिष्ठापित कर देश की गंगा जमुनी तहजीव को मजबूत कर सकते है।
इस अवसर डॉ अभय आनन्द, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सोईन अंसारी, अभिषेक चौबे, रविन्द्रनाथ यादव, डॉ जयशंकर ठाकुर, ई रवि कुमार, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, शिवशंकर सिन्हा, रमीज राजा, सिद्धार्थ कुमार, उषा रानी, सौरभ पारिक, गंगेश कुमार इत्यादि उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
