Madhya Pradesh

भिंड में ट्रक और कंटेनर की जोरदार भिड़ंत, दोनों वाहन चालकों की मौत, कंटेनर काटकर निकाला केबिन में फंसा शव

भिंड में ट्रक और कंटेनर की जोरदार भिड़ंत

भिंड, 6 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश के भिंड जिले में बुधवार देर रात एक ट्रक और कंटेनर की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में दोनों वाहनों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्‍कर इतनी भीषण थी कि कंटेनर चालक का शव केबिन में फंस गया। मौके पर पहुंची पुलि‍स ने कंटेनर काटकर शव को बाहर निकाला।

जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार देर रात ग्वालियर-इटावा नेशनल हाईवे पर खिरिया तोर गांव के पास हुआ। धान से भरा ट्रक डबरा से बरेली जा रहा था। वहीं आयशर कंटेनर इटावा से ग्वालियर जा रहा था। कंटेनर में ​सब्जी भरी थी। दोनों वाहन एक-दूसरे को तेजी से क्रॉस कर रहे थे, तभी टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद हाईवे के दोनों तरफ जाम लग गया। मेहगांव पुलिस ने वाहनों को सड़क से हटाकर जाम खुलवाया। मेहगांव एसडीओपी संजय कोच्छा ने बताया कि ट्रक चालक देवेंद्र सिंह मीना ग्राम-कुदारा, थाना चाचौड़ा जिला गुना का रहने वाला है। कंटेनर चालक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top