CRIME

घर से गायब युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से मचा हड़कम्प

मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी की फोटो
कुएं से निकालने के बाद मृतक की फोटो
मृतक की फाइल फोटो

अमेठी, 03 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के जायस कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शेखाना खरका मोहल्ला के रहने वाले अजय कुमार मौर्य (35) बुधवार की सुबह 6 बजे घर से निकले थे। जिनका कुछ पता नहीं चल सका। बृहस्पतिवार की दोपहर बाद जायस थाना क्षेत्र के ही नवाब के बगिया स्थित कुएं में हाथ पैर बंधी हुई अजय की लाश मिली।

घर से अचानक गायब होने के बाद परिजनों ने अजय की काफी खोजबीन किया। जब वह नहीं मिले तो परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद आज संदिग्ध परिस्थितियों में अजय कुमार पुत्र रामखेलावन की लाश कुएं में मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची जायस कोतवाली पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं अजय के मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनों का कहना है कि अजय जिस मिल में काम करता था वहीं से उसको प्रताड़ित किया जाता था। जिसके कारण इन दिनों वह खोया खोया रहता था। कहीं न कहीं उसकी मौत में उन्हीं लोगों का पूरा हाथ है।

जायस कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर रवि कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है। घटनास्थल पर पुलिस क्षेत्राधिकारी भी पहुंच गए। घटना के सम्बंध में जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई है। घटना की प्रत्येक एंगल से जांच की जा रही है ऐसे में यदि कोई दोषी मिलता है तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Most Popular

To Top