HimachalPradesh

बेटी को तो बचा गया लेकिन खुद पानी में बहने से मौत

नाहन, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । पांवटा साहिब विकासखंड के अंतर्गत गिरिपार क्षेत्र के डांडा आँज पंचायत के रेतुआ गाँव में बादल फटने जैसी घटना से एक नाले में सैलाब आ गया। सैलाब की चपेट में आने से एक व्यक्ति के बहने से मौत हो गई। मृतक की पहचान अमन सिंह पुत्र तेलुराम निवासी गांव कालाआम्ब के रूप में हुई है। अमन सिहं का शव टोंस नदी से बरामद किया गया है।

शुक्रवार बीती रात लगभग साढ़े 11 बजे ग्रामीणों ने नाले में अचानक पानी का स्तर बढ़ाने की आवाज़ें सुनी। अमन सिंह अपनी गौशाला को देखने के लिए घर से निकला। इस दौरान अमन सिंह की बेटी भी उनके साथ थी। बाप बेटी जब नाले के पास पहुंचे तो अचानक मलबे के साथ पानी आ गया। हालांकि अमन सिंह अपनी बेटी को धक्का देकर सुरक्षित वहां से निकाल लिया। लेकिन वह खुद सैलाब की चपेट में आ गया।

घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग एकत्र हो गए और रात को ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। लेकिन अमन सिंह को नहीं ढूंढा जा सका। शनिवार को अमन सिंह का शव टोंस के किनारे से बरामद हुआ।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर शुक्ला

Most Popular

To Top