दंतेवाड़ा , 26 जनवरी (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले के भाजपा के दिवंगत विधायक भीमा मंडावी की पुत्री दीपा मंडावी ने आत्महत्या कर ली है। वह उत्तराखंड के देहरादून में रहकर पढ़ाई कर रही थी। आज रविवार को पीजी में ही उसने आत्महत्या किया है। दीपा की मां ओजस्वी भीमा मंडावी राज्य महिला आयोग की सदस्य हैं। बताया जा रहा है कि दीपा मंडावी कुछ दिन पहले ही दंतेवाड़ा अपने घर आई थी। देहरादून में वह अपनी सहेलियों के साथ पीजी में रह रही थी। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा के दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी, कांग्रेस की पूर्व विधायक देवती कर्मा, जिला पंचायत सदस्य तूलिका कर्मा सहित कांग्रेस के अन्य नेता भीमा के घर पहुंचे हुए हैं। अभी उसका परिवार देहरादून के लिए रवाना हो गया है।
उल्लेखनीय है कि स्व. भीमा मंडावी के पांच बच्चे हैं। भीमा के रहते हुए 2013 में सबसे बड़ी बेटी ने रायपुर में आत्महत्या कर लिया था। वहीं अब दूसरे नंबर की बेटी दीपा ने आत्महत्या कर लिया है। भाजपा विधायक भीमा मंडावी की लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान से ठीक दो दिन पहले 9 अप्रैल 2019 को नक्सलियों ने कुआकोंडा इलाके के श्यामागिरी में आईईडी विस्फोट कर हत्या कर दी थी। इस हमले में भाजपा विधायक के साथ ड्राइवर एवं तीन पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए थे। इस मामले पर एनआईए ने मई 2019 में मामला दर्ज किया था।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे