औरैया, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । फफूंद नगर स्थित आस्ताना आलिया समदिया मिस्बाहिया पर चल रहे उर्स हुज़ूर हाफिजे बुखारी ख्वाजा अब्दुस्समद चिश्ती के 123वें उर्स मुबारक के मौके पर शुक्रवार दरगाह में लगातार आ रहे मुरीदों की भीड़ से दरगाह गुलजार हाे गई। वहीं जायरीनों की भीड़ से नगर की विभिन्न गलियां व बाज़ारों में भी इसकी रौनक़ नज़र आई।
सुप्रसिद्ध ख़ानक़ाह आस्ताना आलिया समदिया फफूंद शरीफ में हुज़ूर हाफ़िज़-ए- बुखारी ख्वाजा अब्दुस्समद चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह का एक सौ तेइसवां उर्स बड़े ही अकीदत व सादगी के साथ मनाया जा रहा है। दरगाह के बाहर सजी चादर,मिठाई, टोपी तथा खान पान की तरह तरह की दुकानों ने दरगाह के आसपास के इलाके में चार चांद लगा दिए। शुक्रवार को उर्स के दूसरे दिन भी कर्यक्रमों का सिलसिला दरगाह के अहाता के अंदर ही देर रात तक चलता रहा उर्स के दूसरे दिन के कार्यक्रमों की शुरुआत सुबह फज्र की नमाज़ के बाद क़ुरआन ख्वानी के साथ हुई तथा महफिले मसाइले शरिया का आगाज़ हुआ जिसमें दूर दराज़ से आये मुरीदों ने मुफ़्ती अनफ़ासुल हसन चिश्ती से धार्मिक मसले मसाइल के बारे में सवाल कर दीनी मालूमात में इज़ाफ़ा फरमाया। इसके बाद हुज़ूर ख्वाजा बन्दा नवाज़ सैयद मिसबाहुल हसन चिश्ती की गागर का जुलूस आस्ताना आलिया के अंदर बने दफ्तर से होता हुआ दरगाह शरीफ पर पहुंचा और जुमे की नमाज़ के बाद हुज़ूर हाफिज़ बुख़ारी सैयद शाह अब्दुस्समद चिश्ती व हुज़ूर ख़्वाजा बन्द नवाज़ सैयद शाह मिसबाहुल हसन चिश्ती के चादर शरीफ का जुलूस दरगाह के अंदर निकला तथा असर की नमाज़ के बाद तक़रीब ख़त्म बुख़ारी शरीफ व मख़सूस फातिहा हुई । और बाद नमाज़ मगरिब मेहमानों को लंगर खिलाया गया और रात को इशा की नमाज के बाद महफिले सिमा हुई जिसमें क्षेत्रीय व बाहर से आयी क़व्वाल पार्टियों ने अपने बेहतरीन सूफियाना कलाम पेश कर लोगों की वाह वाही लूटी तथा महफिले सिमा के बाद हुज़ूर हाफिज़-ए- बुख़ारी के संदल शरीफ की महफ़िल हुई जिसमें दूर दराज से आये मुरीदों ने शिरकत कर अपनी नेकियों में इज़ाफ़ा किया। अक़ीदत मन्दो की भीड़ से दरगाह में रौनक बढ़ी तो वहीं जायरीनों की भीड़ से नगर के बाजार व गलियां गुलज़ार दिखी,आस्ताना आलिया की ओर से दरगाह के अंदर मेहमानों के लिए एक मेडिकल कैम्प लगवाया, जबकि दरगाह के बाहर सामुदायिक केंद्र के सामने नेशनल हॉस्पिटल अकबरपुर कानपुर देहात की तरफ से भी उर्स के तीनों दिन महमानों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप लगाया गया है। जबकि दरगाह के बाहर सजी टोपी,फूल,मिठाई,मज़हबी किताबों, गागर आदि तरह तरह की दुकानों ने दरगाह के आसपास खूब रौनक़ बढ़ा दी है।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार