Jammu & Kashmir

गंग्याल बावलियाना रोड पर पुल की सुरक्षा दीवार नहीं होने से मंडरा रहा है हादसे का खतरा

गंग्याल बावलियाना रोड पर पुल की सुरक्षा दीवार नहीं होने से मंडरा रहा है हादसे का खतरा

जम्मू, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । गंग्याल बावलियाना मार्ग पर शिवम रिजॉर्ट के पास सड़क के नीचे बहने वाले गहरे बरसाती नाले की सुरक्षा दीवार नहीं होने से उस जगह पर हर समय हादसे का डर बना रहता है। जो लोग उस रास्ते से हर दिन गुजरते हैं, उन्हें भी डर सता रहा है कि कहीं वो भी यहां हादसे का शिकार न हो जाएं। सम्बंधित विभाग का ध्यान इस ओर लाने के लिए जम्मू नगर निगम के पूर्व चेयरमैन, गंग्याल वार्ड 56 के पूर्व पार्षद व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सतीश शर्मा ने बावलियाना के पंच कर्ण सम्राट व अन्य लोगों के साथ मौके का दौरा किया और स्थिति को देखा।

स्थानीय लोगों ने सतीश शर्मा को बताया कि कुछ दिन पहले यहां एक चालक ई-रिक्शा समेत नीचे गिर कर जख्मी हो गया था। उन्होंने कहा कि यह आम जनता के लिए बहुत बड़ी मुसीबत बन गई है क्योंकि दिन के समय तो वाहन चालक एक तरफ बनी खाई को देख लेते हैं, लेकिन रात के समय यहां अंधेरा होने की वजह से कुछ भी नहीं दिखाई देता। दूसरा, विभाग की तरफ से सड़क के दोनों छोर पर कोई भी साइन बोर्ड नहीं लगाया गया है, जिसकी वजह से सड़क किनारे बनी यह खाई रात को नजर नहीं आती।

स्थानीय लोगों की समस्या सुनने के बाद सतीश शर्मा ने सभी सम्बंधित विभागों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि विभाग इतना लापरवाह कैसे हो सकता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस सड़क के किनारे सुरक्षा दीवार नहीं है और न ही विभाग ने कोई चेतावनी का साइन बोर्ड लगाया, वह सम्बंधित विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है। उन्होंने कहा कि अगर इस जगह पर कोई बड़ा हादसा हो जाता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।

उन्होंने कहा कि यह सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग के अधीन आती है। उन्होंने कहा कि अभी 4 दिन पहले ही सड़क को ब्लैक टॉप किया गया है तो क्या मौके पर आए पीडब्ल्यूडी विभाग को सड़क किनारे बनी यह खाई नहीं दिखी। उन्होंने विभाग को चेतावनी दी कि बिना देरी के सुरक्षा दीवार बनाने का काम शुरू किया जाए, अन्यथा लोग सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top