CRIME

घर में घुसकर 50 हजार नकदी व जेवरात लूट ले गए बदमाश

मौके पर पुलिस जांच करते हुए

बिजनौर, 3 मई (Udaipur Kiran) । जिले के नांगल सोती में बदमाशों ने एक घर में घुसकर 50 हजार कैश और जेवरात लूट ले गए। विरोध करने पर चोरों ने महिला को मारपीट कर घायल कर दिया और फायरिंग करते हुए बदमाश भाग गए। सूचना मिलते ही एसपी सिटी संजीव कुमार वाजपेई ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की।

बीती रात की यह घटना है।

नांगल सोती क्षेत्र के ग्राम पूंडरीकला निवासी नईम के यहां कमरे में लगा ताला तोड़ कर सोने चांदी के आभूषणों के साथ ही 50000 की नगदी चुरा ले गए। चोरों के घर में घुसने की आहट परिजनों को लगी तो महिला के सर पर कुछ भारी चीज मारकर घायल कर दिया। गृह स्वामी को जान से मारने की धमकी देते हुए समान लेकर वहां से भाग गए। सूचना मिलने पर मौके पर मय फोर्स के साथ पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक संजीव वाजपेई, नजीबाबाद क्षेत्राधिकार नितेश प्रताप सिंह व नांगल थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी, सर्विलांस टीम द फील्ड यूनिट ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने बताया कि अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही जिनको जल्द पकड़ लिया जायेगा।

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top