Delhi

घर के बाहर फायरिंग करने वाला बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली, 20 मई (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जहांगीरपुरी इलाके में एक मई को एक मकान के बाहर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान कृष उर्फ किन्नी (19) के रूप में हुई है। आरोपित के पास से वारदात में इस्तेमाल बाइक भी बरामद कर ली गई है। गोली चलाने वाले बाकी लड़कों की तलाश की जा रही है।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी आदित्य गौतम ने बताया कि जहांगीरपुरी इलाके में बाइक सवार तीन लड़कों ने एक मकान के बाहर गोली चलाई थी। वारदात के बाद आरोपित फरार हो गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की और पता लगाया कि कृष, अमन व एक नाबालिग ने गोली चलाई है।

दरअसल 14 मार्च 2025 को कृष के ग्रुप का एक अन्य ग्रुप से झगड़ा हो गया था। उसका बदला लेने के लिए आरोपिताें ने दूसरे ग्रुप के एक युवक के कजिन के घर के बाहर फायरिंग की। पुलिस ने गोली चलाने वाले तीनों आरोपित की तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपित कृष महेंद्र पार्क एरिया में मौजूद है। पुलिस ने घेराबंदी के बाद आरोपित को दबोच लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top