RAJASTHAN

झुंझुनू में एटीएम से 10 लाख रुपये चुरा ले गए बदमाश

एटीएम् से चोरी

झुंझुनू, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । झुंझुनू शहर के रोड नंबर 3 पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को चोरों ने निशाना बनाते हुए करीब 10 लाख रुपये लूट लिए। यह वारदात शनिवार रात की है। ब्रेजा कार में आए बदमाशों ने पहले एटीएम की रेकी की और फिर वारदात को अंजाम दिया। घटना के दौरान सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं था, जिससे चोरों को आसानी हुई। जानकारी के अनुसार बदमाश रात में करीबन 3 बजे एटीएम के अंदर आए। यहां महज 10 मिनट के भीतर एटीएम को कटर से काटकर उसमें रखी नकदी लेकर फरार हो गए। लूट की सूचना स्थानीय लोगों ने सुबह पुलिस को दी। जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस और मोबाइल फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।

चोरों ने पहले एटीएम के शटर को नीचे कर दिया और फिर कटर से एटीएम मशीन को काटकर पैसे निकाल लिए। घटनास्थल पर दो गड्डियां (100-100 रुपये के नोटों की) मिलीं लेकिन मुख्य मशीन गायब थी। पुलिस को संदेह है कि चोरों ने पूरी योजना बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस एएसआई प्यारे लाल मौके पर पहुंचे और स्थिति का मुआयना किया। कोतवाली थाना अधिकारी नारायण सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

इस एटीएम में दो दिन पहले ही नकदी डाली गई थी। चोरों ने संभवतः यह जानकारी पहले ही जुटा ली थी और पूरी प्लानिंग के साथ इस घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और ब्रेजा कार के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / रमेश

Most Popular

To Top