बाराबंकी, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर पंचायत हैदरगढ़ के भटखेड़ा वार्ड स्थित खुशहाली केंद्र के पीछे शनिवार काे खेतों की तरफ करीब दस फीट लंबे विशालकाय मगरमच्छ को देखकर स्थानीय लोगों के होश उड़ गए। खेत में मगरमच्छ होने की खबर फैलते ही पूरे इलाके में भय का माहौल बन गया। वहीं मगरमच्छ को देखने के लिए मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
ग्रामीणों द्वारा पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही टीम के साथ पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी राकेश तिवारी, डिप्टी रेंजर उमेश कुमार कनौजिया ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घंटाें चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आखिरकार मगरमच्छ को पकड़ लिया गया। मगरमच्छ के पकड़े जाने के बाद
ग्रामीणों ने चैन की सांस लिया। रेंजर राकेश तिवारी ने बताया कि पास के नहर से निकलकर मगरमच्छ खेतों में आया था। जिसे सुरक्षित पकड़कर घाघरा नदी में छोड़ दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा