जालौन, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जालौन में माधौगढ़ कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पर पुलिस ने ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिन्हाेंने बिजली के खंभों पर लगे तार को चुरा लेते थे। पुलिस ने चोरी करने वाले छह चोरों के साथ चोरी किया हुआ सामान और एक तमंचा व 315 बोर के दो कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने बताया कि यह शातिर जो शातिर चोर बिजली के खंभों से विद्युत तार चोरी करते थे। पकड़े गए सभी कर तार को चोरी कर उसे बेचने का काम करते थे। करन सिंह, अनुज कुमार, सोनू, सुनील, पवन, मुकेश ने कोतवाली माधौगढ़ व रामपुरा क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यहां पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर बंगरा नहर के पास से छह चोरों को हिरासत में ले लिया। उनके पास से चोरी किए हुए दाे कुंतल 23 किलो वजन के सात तार के बंडल बरामद किए हैं। पुलिस ने चोरों के पास से एक तमंचा व 2 कारतूस बरामद किए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा