जयपुर, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम की सूचना पर भीलवाड़ा जिले की गंगापुर थाना पुलिस ने मादक पदार्थ के तस्कर राकेश जाखड़ पुत्र भंवरा राम निवासी कुड थाना कापरड़ा जिला जोधपुर ग्रामीण को प्रोडक्शन वारंट पर ब्यावर जेल से गिरफ्तार किया है। एजीटीएफ ने पूछताछ के बाद आरोपित के निशानदेही पर जंगल में छुपाया गया हथियार एक 12 बोर हॉकी बट बरामद किया गया।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन ने बताया कि 11 अक्टूबर की रात एजीटीएफ ने भीलवाड़ा जिले की कारोई थाना पुलिस के सहयोग से गांव गुरलां के पास नाकाबंदी में तस्करों से मुठभेड़ के बाद एक स्कार्पियो गाड़ी से 60 लाख रुपये कीमत का 3 क्विंटल 92 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त किया था।
स्कार्पियो को रोकने के प्रयास में चालक ने पुलिस टीम के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया और नाकाबंदी तोड़ गाड़ी भागने लगा। स्कॉर्पियो में बैठे शातिर बदमाश राकेश जाखड़ ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। स्कॉर्पियो का टायर ब्रस्ट हो जाने पर उसमें सवार दोनों बदमाश राकेश जाखड़ व साथी मनोहर पुत्र घेवर राम निवासी जोलियाली थाना झंवर जोधपुर रात के अंधेरे में फरार हो गए।
एडीजी एम एन ने बताया कि इस पर थाना कारोई में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम जांच थाना गंगापुर पुलिस को सौंपी गई। इस घटना के बाद से ही एजीटीएफ की टीम लगातार फरार दोनों आरोपिताें राकेश जाखड़ व मनोहर के बारे में आजसूचना संकलित कर रही थी।
एडीजी ने बताया कि आरोपित राकेश जाखड़ के विरुद्ध पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित दो-तीन दिन के अंदर चित्तौड़गढ़ से अवैध मादक पदार्थ लाकर जोधपुर लेकर जाता। माल को सुरक्षित पहुंचाने पर इसको प्रत्येक चक्कर के 50 हजार मिलते है। महीने में यह करीब 15 चक्कर चित्तौड़गढ़ के लगा देता था। माल को सुरक्षित पहुंचाने के लिए यह पुलिस पर फायरिंग करने से भी नहीं चूकता।
ब्यावर जिले की थाना जवाजा पुलिस ने 2 दिसंबर की रात 16 मील चौराया पर गुजरात नंबर की एक ब्लैक स्कॉर्पियो को रोकने की कोशिश की। स्कॉर्पियो में महेश विश्रोई व राकेश जाखड़ निवासी कापरडा जोधपुर ग्रामीण मादक पदार्थ लेकर जा रहे थे। पुलिस के रोकने पर दोनों बदमाशों ने गाड़ी को 10-15 कदम पीछे लेकर तेजी से पुलिस जाप्ते पर चढ़ाने की कोशिश की और भागने लगे। पीछा कर ओवरटेक करने पर आरोपिताें ने पुलिस की गाड़ी को जोर से टक्कर मारी। जिससे पुलिस की गाड़ी 10 फीट गहरी खाई में गिर गई। घटना में पुलिस की गाड़ी और जवानों को चोटें आई।
अनुसंधान के दौरान पुलिस की टीम द्वारा आरोपित राकेश जाखड़ को हत्या का प्रयास एवं राज्य कार्य में बाधा के आरोप में गिरफ्तार कर ब्यावर जेल भेजा गया। एजीटीएफ को काफी समय से इसकी तलाश थी। टीम के सदस्य कांस्टेबल गोपाल धाबाई व विजय सिंह को आरोपी के ब्यावर जेल में बंद होने की सूचना प्राप्त होने पर गंगापुर थाना पुलिस को सूचना देकर प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करवाया गया।
—————
(Udaipur Kiran)