जौनपुर, 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । सुरेरी थाना अन्तर्गत मंगलवार को सोनाटा फाइनेंस कम्पनी के एजेंट के साथ दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने असलहे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया। एजेंट सुरेरी थाना क्षेत्र के सुरेरी गांव से किस्त लेकर जैसे ही गांव मे स्थित कोठिया की बारी चौराहे के पास पंहुचा था की पीछे की तरफ से पहुँचे अज्ञात पल्सर एवं अपाचे मोटरसाइकिल सवार अज्ञात चार बदमाशों ने एजेंट को रोककर रुपयों से भरा बैग छीनने लगे। विरोध करने पर असलहे की बट से प्रहार कर उसके साथ मारपीट की। एजेंट के बैग में क़िस्त का रखा 55,000 रूपये नगदी समेत एक कीमती मोबाइल लूट कर मौके से फरार हो गए।
घायल पीड़ित युवक ने आनन फानन में एक राहगीर के मोबाईल से 112 पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस एजेंट को अपने साथ लेकर बदमाशों की खोजबीन में जुट गई। लूट की सूचना मिलते ही थाना सुरेरी पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। पीड़ित एजेंट से पूरे घटना की जानकारी लेते हुए बदमाशो की खोजबीन में जुट गई है। बताया जाता है कि जिस रास्ते से लुटेरे लूट की घटना को अंजाम देकर भागे थे, उसी रास्ते कुछ पुलिसकर्मी भी खड़े थे। लेकिन ज़ब तक पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते तब तक उनके सामने से बदमाश निकल गए। पीड़ित एजेंट सुदीश कुमार मौर्या ने घटना की लिखित शिकायत सुरेरी पुलिस को दिया है।
सुदीश कुमार मौर्या सोनाटा फाइनेंस कम्पनी में कार्य करता है जो एक समूह के रूप में महिलाओं को लोन देती है। जिसकी मासिक या साप्ताहिक क़िस्त कम्पनी द्वारा लिया जाता है। बताया जाता है कि कम्पनी द्वारा आसपास के क्षेत्र में ग्रामीण महिलाओं को समूह लोन देने का कार्य करती है, जिसकी क़िस्त लेने के लिए कम्पनी के एजेंट जाते रहते हैं। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी है, जांच की जा रही है। थाने पर तहरीर प्राप्त है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव