CRIME

मौसेरे भाई ने ही कुल्हाड़ी से की थी युवती की हत्या, गिरफ्तार

पुलिस ने किया गिरफ्तार

बांदा, 10 मई (Udaipur Kiran) । थाना बिसंडा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लौलीटीकामऊ में युवती की निर्मम हत्या की गुत्थी को पुलिस ने महज कुछ ही घंटे में सुलझा लिया है। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका के मौसेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। उसने शादी से इनकार करने पर कुल्हाड़ी से वार कर प्रियंका की जान ले ली थी।

घटना 10 मई की सुबह की है, जब 25 वर्षीय प्रियंका की घर में ही धारदार हथियार से गले पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। परिजनों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इस सम्बंध में बिसंडा थाने में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।

क्षेत्राधिकारी बबेरू सौरभ सिंह के नेतृत्व में तीन टीमों ने त्वरित जांच शुरू की। भौतिक व तकनीकी साक्ष्यों के विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या की गुत्थी सुलझा ली और आरोपी हरीशंकर निवासी ग्राम पुनाहुर थाना बिसंडा को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतका उसकी सगी मौसी की बेटी थी और दोनों के बीच कुछ महीनों से प्रेम संबंध थे। वह अक्सर प्रियंका से मिलने आता था और शादी का प्रस्ताव रखता था। लेकिन मौसेरे भाई होने के कारण प्रियंका उसे लगातार इनकार कर रही थी। नाै मई की रात उसने प्रियंका से शादी करने का प्रस्ताव रखा ताे उसने फिर से इनकार किया तो वह आपा खो बैठा। पास में रखी कुल्हाड़ी से गले पर तीन बार वार कर दिया और प्रियंका को मृत समझकर वहां से फरार हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाॅक्टर ने मृत घाेषित कर दिया। परिजनाें की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी (आलाकत्ल) और मृतका का एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top