Assam

आतंकवादी संगठन से जुडे आरोपित को न्यायालय ने भेजा सात दिन की पुलिस हिरासत में

असम एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार आतंकवादी संगठन से जुड़े संदिग्ध की तस्वीर।

गुवाहाटी, 04 फरवरी (Udaipur Kiran) । ऑपरेशन ‘प्रघात’ के तहत असम स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आतंकवादी नेटवर्क और वैश्विक आतंकी संगठनों (जीटीओ) के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। आतंकवादी संगठन से जुड़े गिरफ्तार व्यक्ति को पुलिस ने आज न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

असम पुलिस मुख्यालय से आज जारी एक बयान में बताया गया है कि एसटीएफ असम और कोकराझाड़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन फरवरी की सुबह कोकराझाड़ जिले से नसीम उद्दीन एसके नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपित अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) और जमात-उल-मुजाहिदीन (जेएएम) का सक्रिय सदस्य है। वह पहले गिरफ्तार किए गए नूर इस्लाम मंडल का करीबी सहयोगी था, जो इसी मामले में चरमपंथी गतिविधियों में शामिल पाया गया था। 17 दिसंबर, 2024 से आरोपित फरार था और सुरक्षा एजेंसियों से बचने की कोशिश कर रहा था।

जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपित नूर इस्लाम मंडल के साथ मिलकर हथियार जुटाने और आईईडी निर्माण में शामिल था। इसका मकसद राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पहुंचाना, अशांति फैलाना और देश की संप्रभुता को कमजोर करना था।

गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ एसटीएफ पीएस केस नंबर 21/2024 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, जिसमें भारतीय दंड संहिता, गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, पासपोर्ट अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और विदेशी अधिनियम की धाराएं शामिल हैं। अदालत में पेशी के बाद आरोपित को आज सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

जांच जारी है ताकि आतंकवादी नेटवर्क के गहरे संबंधों का पर्दाफाश किया जा सके।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top