Haryana

सोनीपत में जर्मनी गया था दंपति, पीछे से हाे गई चाेरी

29 Snp-  सोनीपत: सांकेतिक फोटो

सोनीपत, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

के दंपति अपने बेटे के पास जर्मनी गए हुए थे, जब वापस आए तो उनके बंद पड़े मकान

से लगभग 10 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण और नगदी चोरी मिले। पुलिस ने सेक्टर

27 थाने में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सोनीपत

के सेक्टर-12 निवासी शकुंतला देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने पति

हरीश कुमार के साथ 15 सितंबर को अपने बच्चों के पास जर्मनी चले गए थे। सेक्टर-12 वाले

मकान को ताला लगा कर गए थे। अब वह जर्मनी से आकर अपने मकान पर पहुंचे तो ताला टूटा

हुआ मिला। उनके घर में चोरी हो गई थी।

शकुंतला

देवी ने बताया कि उन्होंने घर को चैक किया तो पता चला कि चोर 2 सोने के कड़े जो कि

6 तोले के थे, सोने का एक नेकलेस सेट 3 तोले, चार चांदी के गिलास, चार प्लेट चांदी,

चार चम्मच, दो जोड़ी पाजेब, सोने की एक रुद्राक्ष माला और अन्य आभूषण व अन्य सामान

और 25 हजार रुपए नगदी चोरी हुआ मिला। सेक्टर-27 थाना की एएसआई विनीत के अनुसार, सेक्टर-12 निवासी महिला ने अपने घर में चोरी की

शिकायत पुलिस को की है पुलिस ने छानबीन करते हुए केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास

के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा से चोरों की पहचान के प्रयास कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top