BUSINESS

देश का औद्योगिक उत्‍पादन अक्टूबर महीने में 3.5 फीसदी बढ़ा

औद्योगिक उत्पारदन के लोगो का प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । देश के औद्योगिक उत्पादन अक्टूबर महीने में 3.5 फीसदी बढ़ा है। इससे पिछले महीने सितंबर में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 3.1 फीसदी की दर से बढ़ा था। इसका मुख्य कारण खनन, बिजली और विनिर्माण क्षेत्रों का खराब प्रदर्शन रहा है।

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन अक्टूबर, 2024 में 4.1 फीसदी बढ़ा है, जबकि पिछले साल की इसी महीने में इसमें 10.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई थी। अक्टूबर, 2024 में खनन उत्पादन में 0.9 फीसदी और बिजली उत्पादन में दो फीसदी की वृद्धि हुई है।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के मुताबिक अप्रैल-अक्टूबर की अवधि में आईआईपी में चार फीसदी की वृद्धि हुई है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में औद्योगिक उत्पादन 7 फीसदी की दर से बढ़ा था। गौरतलब है कि सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय हर महीने औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के त्‍वरित अनुमानों को 12 तारीख या छुट्टी हो तो पिछले कार्य दिवस पर जारी करता है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top