Uttar Pradesh

देश को चाहिये छत्रपति शिवाजी जैसा महापुरुष: डॉ. गदिया

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि
कार्यक्रम सम्बोधन

-‘मां, शिक्षक और गुरु ही कर सकते हैं बच्चे का व्यक्तित्व विकास’,सांस्कृतिक कार्यक्रमों से विद्यार्थियों ने सबका मन मोहा

गाजियाबाद, 19 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । ‘मां, शिक्षक और गुरु ही एक बच्चे के व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं और छत्रपति शिवाजी महाराज इसका एक उदाहरण हैं। शिवाजी को छत्रपति शिवाजी बनाने वाले उनकी मां, चाचा और गुरु थे। राजस्थान के महाराणा सांगा परिवार से सम्बद्ध सिसोदिया वंश के शिवाजी जैसा निर्भीक योद्धा, कुशल प्रशासक, साम्प्रदायिक सौहार्द्र का प्रणेता आज तक कोई नहीं हुआ। उनके आदर्शों पर चलकर नौजवान देश व समाज के प्रति अपना जीवन सार्थक रूप से समर्पित कर सकते हैं।’ वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विवेकानंद सभागार में आयोजित छत्रपति शिवाजी जयंती समारोह में इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने ये विचार व्यक्त किये।

उन्होंने शिवाजी की जीवनी के कुछ प्रेरणादायक प्रमुख अंश विद्यार्थियों को सुनाये और बताया कि विश्व में गुरिल्ला युद्ध शिवाजी की देन है। शिवाजी ने अपने कम योद्धाओं के बावजूद दुश्मनों की बड़ी सेना के दांत खट्टे किये। डॉ. गदिया ने कहा कि समय, काल और परिस्थिति के अनुसार हमें अपने तौर तरीके बदलने होंगे। यह शिवाजी ने सिखाया। शिवाजी के पास जांबाज सेनापति थे, जो बहुत विश्वासी थे। इसी वजह से शिवाजी ने हर मोर्चे पर दुश्मनों का डटकर मुकाबला किया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि सफलता हासिल करनी है तो अपनी सोच बदलो, जागरूक बनो और अपने से आगे देखो। सबसे प्रेमभाव से रहो। कटुता त्यागो। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने कहा कि महापुरुष हमारे प्रेरणास्त्रोत हैं। इनसे जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है। हमें इनके आदर्शों को अपनाना चाहिये। ऐसा करके ही हम फिर से विश्वगुरु कहलाएंगे। उन्होंने छत्रपति शिवाजी के जीवन के कुछ महत्वपूर्ण प्रसंग भी सुनाये। समारोह में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, शिवाजी पर सम्भाषण, समूह गान, एकल गान, कविताएं आदि प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। भाग लेने वाले विद्यार्थी थे-जाहन्वी, यशी गुप्ता, कनिष्का, रोशन, गीतांजलि, अनिरुद्ध, स्वाति सैनी, जया, रोशन एंड ग्रुप आदि। कार्यक्रम में तमाम शिक्षण स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद थे। संचालन बीबीए के विद्यार्थियों कशिश मेहरा और आयुष मिश्रा ने किया।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top