HimachalPradesh

ऑपरेशन सिंदूर से गर्वित हुआ देश, दुनिया को दिखाया भारत का संकल्प : मेलाराम शर्मा

सिरमौर भाजपा के प्रवक्ता मेलाराम शर्मा

नाहन, 7 मई (Udaipur Kiran) । सिरमौर भाजपा के प्रवक्ता मेलाराम शर्मा ने कहा है कि भारतीय सेना और राष्ट्रीय नेतृत्व ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारत आतंकवाद के मंसूबों को नाकाम करने में पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने सफल रहे ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए कहा कि आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त करके भारतीय सेना ने हर हिंदुस्तानी का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।

मेलाराम शर्मा ने कहा कि भारत हमेशा से शांति का पक्षधर रहा है, लेकिन अगर कोई राष्ट्र या संगठन भारत की ओर आंख उठाकर देखेगा, तो उसे करारा जवाब देना भी हम भलीभांति जानते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय नेतृत्व ने इस ऑपरेशन के ज़रिए दुनिया को यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत अब किसी भी कीमत पर अपनी संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा से समझौता नहीं करेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने पाकिस्तान सीमा पार किए बिना ही जिस तरह से आधी रात को आतंकियों के पाकिस्तानी ठिकानों को ध्वस्त करने का कारनामा किया है उस से भारतीय सेवा की दक्षता और शौर्य का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। मोदी सरकार ने यह सिद्ध कर दिया है कि अब राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में भी अब कोई ढिलाई नहीं बरती जा रही। मेलाराम शर्मा ने सेना के जवानों और अधिकारियों को नमन करते हुए कहा कि उनके साहस, शौर्य और समर्पण ने देशवासियों के मन में गर्व और आत्मविश्वास की भावना को और भी प्रबल किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top