अहमदाबाद, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया और मेड इन इंडिया जैसे अभियानों के जरिए औद्योगिक क्षेत्र में वैश्विक छलांग लगा रहा है। स्टार्टअप के माध्यम से युवा उद्यमी अपने नवोन्मेषी विचार देश और दुनिया के समक्ष रख रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सदैव ही युवाओं को विकसित भारत के निर्माण के लिए ‘न्यू एज पावर’ के रूप में स्थापित किया है।
मुख्यमंत्री शनिवार को वडोदरा में बड़ौदा मैनेजमेंट एसोसिएशन की ओर से आयोजित ‘स्टार्टअप सिनर्जी-2024’ कार्यक्रम में उद्यमियों को संबोधित कर रहे थे। इस स्टार्टअप सिनर्जी में 300 से अधिक नए उद्यमी हिस्सा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में डिजिटल इंडिया अभियान को गति मिली है। प्रधानमंत्री के ‘मिशन लाइफ’ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) और ‘एक पेड़ मां के नाम’ जैसे अभियानों से नागरिक पूरी संवेदना और भावनाओं के साथ जुड़ रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने उद्यमियों से उद्योगों के विकास के साथ-साथ पर्यावरण का संरक्षण और संवर्धन करने का अनुरोध भी किया। पटेल ने युवा उद्यमियों को स्टार्टअप से जुड़ने की बात की और यह आश्वासन दिया कि सरकार हर छोटी-बड़ी मुश्किलों में आपके साथ खड़ी है। उन्होंने संस्कार नगरी वडोदरा के नागरिकों से स्वच्छता को सहज स्वभाव बनाकर शहर को हमेशा स्वच्छ रखने का आह्वान किया।
इस अवसर पर पद्मश्री मनोज जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘विकसित भारत@2047’ का स्वप्न छोटे स्टार्टअप्स के जरिए साकार होगा। भारत को वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनाने में स्टार्टअप एक नींव का काम करेगा। भारत के युवाओं में जैसी कल्पना शक्ति है, वैसी शक्ति दुनिया के किसी भी कोने के युवाओं में देखने को नहीं मिलती। नए भारत के निर्माण में स्टार्टअप महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और उद्योग-व्यापार जगत में भारत सदैव गतिशील रहेगा। वर्ष 2047 में जब भारत विकसित देश बनेगा, उसमें स्टार्टअप का अहम योगदान होगा। उन्होंने वडोदरा शहर को संस्कारी नगरी बताते हुए कहा कि वडोदरा गुजरात का पंढरपुर है। गुजरातियों के खून में व्यापार, संस्कार, सद्भावना और राष्ट्रभावना बहती है। इस अवसर पर पूर्व पुलिस अधिकारी अनिल प्रथम, एग्नियोल के जॉनसन मैथ्यू, बड़ौदा मैनेजमेंट एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवेन्द्र दुबे ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम की शुरुआत में बड़ौदा मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकुंद पुरोहित ने स्वागत भाषण दिया, जबकि उपाध्यक्ष निर्मल पारेख ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में वडोदरा की महापौर पिंकीबेन सोनी, सांसद डॉ. हेमांग जोशी, विधायक चैतन्यभाई देसाई, केयूरभाई रोकड़िया, पैरालंपिक खेलों के पदक विजेता श्रीमंत झा और बड़ौदा मैनेजमेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में उद्यमी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय