Uttrakhand

संविधान में दिखाए रास्ते पर चलकर ही विकास की ऊंचाईयों को छू सकता है देश : गंगाधर 

गोपेश्वर में माकपा के सम्मेलन में मौजूद प्रतिनिधि।

– भाकपा का दाे दिवसीय जिला सम्मेलन संपन्न, मदन मिश्रा बने जिला मंत्री

गोपेश्वर, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा-मार्क्सवादी) का दो दिवसीय 14वां जिला सम्मलेन जिला पंचायत सभागार में मंगलवार को संपन्न हुआ। सम्मेलन में 17 सदस्यीय जिला कमेटी का चुनाव किया गया। इसमें मदन मिश्रा को भाकपा का जिला मंत्री चुना गया।

सम्मेलन में राज्य मंत्री परिषद के वरिष्ठ नेता गंगाधर नौटियाल ने कहा कि आजादी के नायकों ने देश के मार्गदर्शन के लिए संविधान दिया है। संविधान की प्रस्तावना में धर्म निरपेक्ष जनतंत्र, संघीय ढांचा, आर्थिक सम्प्रभुता और सामाजिक न्याय के रास्ते पर चलकर ही देश विकास की ऊंचाईयों को छू सकता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य में अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं। एक देश-एक चुनाव संवैधानिक जनतंत्र को रौंदने का कदम है। जनता इसे सफल नहीं होने देगी।

राज्य सचिव राजेंद्र सिंह नेगी ने देश में बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं के विरुद्ध हिंसा और तानाशाही बढ़ाने में भाजपा काे जिम्मेवार ठहराया। उन्हाेंने कहा कि भारत की कम्युनिस्ट पार्टी महंगाई, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न और एक देश-एक चुनाव के विरोध में 15 अक्तूबर से 15 नवंबर तक देश भर में अभियान चला रही है।

सम्मेलन में पांच प्रस्ताव पारित

भाकपा के इस दो दिवसीय सम्मेलन में पांच प्रस्ताव भी पारित किए गए। इसमें जिले के अंदर वर्षाें से वन भूमि पर काबिज जरूरतमंद और भूमिहीन लोगों को मालिकाना हक दिलाए जाने, आवास विहीन लोगों को आवास के लिए भूमि दिलाए जाने, जनपदवासियों को जल विद्युत परियोजनाओं से नि:शुल्क बिजली दिए जाने, जंगली जानवरों से फसलों और मानव जीवन को होने वाले नुकसान से सुरक्षा व उसकी भरपाई, मनरेगा के तहत प्रति परिवार काे दो सौ दिन का रोजगार और न्यूनतम मजदूरी पांच सौ किए जाने तथा सांप्रदायिकता के विरुद्ध प्रस्ताव पारित किए गए।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top