CRIME

बुजुर्ग दुकानदार की पूजा कक्ष में मिली लाश, पुल‍िस जांच में जुटी

रायगढ़, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोहनपुर में आज सोमवार सुबह एक बुजुर्ग दुकानदार की पूजा कक्ष में लाश म‍िली है। आसपास के लोगों ने सुबह दुकान नहीं खुलने पर घर में जा कर देखा तो उसकी लाश देखी। सूचना पर पहुंची पुल‍िस ने शव का पंचनामा कार्रवाई उपरांत पोस्‍टमार्टम के भेजा।

लैलूंगा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामसूखेन शर्मा 70 साल की आज सुबह उसके ही घर में लाश मिली। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि बुजुर्ग बीते 30 सालों से अकेले ही रहता था और दुकानदारी करते हुए जीवन यापन करता आ रहा था। आज सुबह दुकान नहीं खुलने पर गांव के ग्रामीणों ने उनके परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद दीवार फांदकर घर में घुसे तो उन्होंने देखा कि सूखेन शर्मा का शव पूजा कक्ष के पास पड़ा हुआ था।

परिजनों ने लैलूंगा पुलिस को इस घटना से अवगत कराया। घटना की जानकारी के बाद लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान

Most Popular

To Top