धमतरी, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।धमतरी नगर निगम शहर की स्वच्छता और साफ-सफाई को ध्यान में रखते कड़ा कदम उठा रहा है। निगम ने कड़ी कार्रवाई करते हुए निगम क्षेत्र के चार डेयरी संचालकों पर कार्रवाई करते हुए 14 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया।
आयुक्त प्रिया गोयल के निर्देश पर लालबगीचा वार्ड में सड़क पर गोबर फैलाने वाले व्यक्तियों पर मंगलवार को कड़ी कार्रवाई की गई। टीम ने निरीक्षण के दौरान वार्ड के चार व्यक्ति से 14 हजार रुपये की दंड राशि वसूल की गई । वार्ड के कैलाश गौली, शंकर मिश्रा, पुष्पा सागरवंशी, राममूर्ति ग्वाल ने सड़क पर गोबर फैलाकर वार्ड की स्वच्छता को बिगाड़ रहे थे। गोबर के कारण लोगों को असुविधा हो रही थी। निगम के अधिकारियों ने उक्त सभी पर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए 14 हजार का जुर्माना वसूला। आयुक्त प्रिया गोयल ने स्पष्ट कहा है कि शहर को स्वच्छ बनाए रखना सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है। सार्वजानिक स्थानों पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सख्त कदम उठाया जाएगा। गोबर या अन्य कचरा सार्वजनिक सस्थानों पर फेंकना शहर की सुंदरता और लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा है। निगम इसमें कोताही नहीं बरतेगा। स्थानीय लोगों ने निगम की इस प्रयास की सराहना की। निगम की इस सख्ती से लोग नियमों का पालन करेंगे। शहर स्वच्छ और सुंदर बनेगा। वार्डवासियों का कहना है कि यह कार्रवाई आवश्यक थे।
मालूम हो कि धमतरी शहर के गोकुलपुर वार्ड, सोरिद, कोष्टापारा, नयापारा, लालबगीचा, बांसपारा, जोधापुर, टिकरापारा, नयापारा वार्ड, सुभाषनगर, रिसाईपारा में छोटी-बड़ी लगभग 100 डेयरियां हैं। इनका गोबर नालियों में जा रहा है। डेयरी के अलावा कई लोग पशुपालन भी करते हैं। ये भी मवेशी घर से बाहर छोड़ रहे हैं। सड़क में मवेशियों को बांध रहे हैं, जो गंदगी फैलाते हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य सड़क पर मवेशियों का जमावड़ा रहता है। बेसहारा मवेशियों की वजह सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत हो चुकी है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा