RAJASTHAN

सीएनडी वेस्ट डालने के साथ अस्थाई अतिक्रमण करने वालों से निगम ने पांच दिन में वसूले साढे अडतालीस हजार रुपये

निगम

जयपुर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 की तैयारियों के अन्तर्गत नगर निगम ग्रेटर द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ के निर्देश पर अवैध होर्डिग, बैनर को हटाया जा रहा है। फ्लाई ओवर का सौन्दर्यकरण किया जा रहा है। रेड स्पॉट, यैलो स्पॉट, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने पर, निर्माणाधीन भवनों पर ग्रीन नैट नहीं लगाने पर, सीएनडी वेस्ट एवं खुले में कचरा डाले जाने पर कैरिंग चार्ज वसूल किया जा रहा है।

उपायुक्त (स्वास्थ्य) ओम प्रकाश थानवी ने बताया कि 11 से 16 नवंबर तक सीएनडी वेस्ट डालने के 27 दोषियों से 17 हजार 500 रुपये जुर्माना राशि वसूल की गई। सार्वजनिक स्थलों पर भवन निर्माण सामग्री (पत्थर, रोडी, ईट, बजरी, सरिया, सीमेन्ट इत्यादि) डालने एवं अस्थाई अतिक्रमण करने पर 15 दोषियों को नोटिस जारी किया गया और 48 हजार 600 रुपये जुर्माना राशि वसूल की गई।

उन्होंने बताया कि गंदगी फैलाने वाले 31 दोषियों को नोटिस जारी किया गया और 2 लाख 11 हजार 50 रुपये जुर्माना राशि वसूल की गई। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वाले 113 दोषियों से 22 किलो से अधिक प्लास्टिक जब्त कर 60 हजार 100 रुपये का जुर्माना राशि वसूल की गई। ग्रीन नेट नहीं लगाने वाले दोषियों से 39 हजार 200 रुपये जुर्माना राशि वसूल की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top