
जयपुर, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । जलदाय मंत्री कन्हैया लाल ने कहा कि आराध्य वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति खंडित कर हमारी श्रद्धा और आस्था पर हमला किया गया है, यह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जलदाय मंत्री ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व विद्वेष फैलाने और माहौल खराब करने की कुचेष्टा के तहत इस तरह की निकृष्ट हरकत करते हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस विषय को लेकर गंभीर है। दोषी व्यक्ति किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे।
जलदाय मंत्री ने प्रदेशवासियों से शांति और धैर्य की अपील की है। उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन में हिंसा का कोई स्थान नहीं होना चाहिए बल्कि असामाजिक तत्त्व विरोध प्रदर्शन का फायदा उठाकर प्रदेश की शांति व्यवस्था को खराब कर आम जनजीवन को अस्त व्यस्त करना चाहते हैं।
जलदाय मंत्री ने बताया कि विरदीचंद पेट्रोल पंप पर आग लगाने की कोशिश भी असामाजिक तत्वों की साजिश थी उसे रोका जाकर आम जन के जान माल की रक्षा करना सरकार का दायित्व था। उन्होंने प्रदेशवासियों को पुनः आश्वस्त किया है कि दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
