RAJASTHAN

जेवीवीएनएल अधिकारियों की अनदेखी, ठेकेदार ने 33केवी लाइन के पोल खड़े कर दिए मिट्‌टी में

बिजली
बिजली

जयपुर, 24 मई (Udaipur Kiran) । बगराना में बन रहे जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज डिपो के लिए जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की तरफ से एक 33 केवी लाइन डालने का काम किया जा रहा है। यह लाइन गोनेर जीएसएस से बगराना तक जाएगी। इसके लिए कम्पनी की ओर से बिजली के लोहे के पोल खड़े करने का काम किया जा रहा है। बिजली के पोल खड़े करने के काम में लापरवाही सामने आ रही है। 33 केवी के लिए खड़े किए जा रहे पोल का सीमेंट से फाउंडेशन करने की बजाय उसमें मिट्टी भरी जा रही है। इससे हमेशा तेज आंधी अंधड में पोल के गिरने का डर बनेगा रहेगा, पोल गिरने की सूरत में बड़ा हादसा हो सकता है। इस पूरे मामले में बिजली विभाग के अधिकारी कम्पनी के बचाव में उतर आए है।

बताया जा रहा है कि इस काम के लिए के के इलेक्टीक की ओर से जो पोल खड़े किए जा रहे है उनकी ऊंचाई पर सवाल खड़े हो रहे है। नियमों के अनुसार 33केवी लाइन के लिए जो ऊंचाई बिजली के पोल की ली जाती है उससे कम बताया जा रहा है। पोल की ऊंचाई पर सवाल खड़े हो रहे है।

विशेष बात यह है कि तेज गर्मी के चलते जेवीवीएनएल के अधिकारी मौके पर नहीं जा रहे है। ठेकेदार अपनी मर्जी से नियमों के विरुद्ध काम कर रहा है। जबकि नियम यह है कि जब साइट पर काम चलता है तो विभाग के अधिकारी मौके पर रहते है। चाहे विभाग जेडीए, निगम, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य ही क्यों ना हो। तीन करोड़ की लागत से हो रहे काम में मनमर्जी करने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों ने ठेकेदार को खुली छूट दे रखी है। इस छूट के पीछे विद्युत विभाग के अधिकारियों का क्या मकसद होगा यह किसी से छुपा नहीं है।

3 करोड़ रुपए की लागत से होगा काम

प्राप्त जानकारी के लिए शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए नगर निगम ई बसे चलाने की तैयारी कर रहा है। जयपुर की सिटी ट्रांसपोर्ट सेवा को बेहतर बनाने के लिए अगले साल जुलाई तक 150 ई-बस जेसीटीएसएल के बेड़े से जुड़ेंगी। इसके साथ ही करीब 300 सीएनजी बसें भी ली जा रही हैं। एक डिपो टोडी में बनाया जा रहा है। इसके लिए शहर में चार ई डिपो बनाए जा रहे है। बगराना में ई डिपो बनाने का काम चल रहा है। इसके लिए नगर निगम ने जेवीवीएनएल में 33 केवी कनेक्शन के लिए आवेदन किया है। इसको लेकर जेवीवीएनएल ने काम शुरू भी कर दिया। इसके लिए जेवीवीएनएल गोनेर जीएसएस से एक 33 केवी की लाइन बगराना तक खींच रहा है। यह लाइन रिंग रोड के समानान्तर खिंची जा रही है। लाइन खींचने का काम के के इलेक्ट्रिक के पास है।

इस संबंध में जेपीडीसी नोर्थ जेवीवीएनएल एसई राजेश गुप्ता का कहना है कि मिट्‌टी में खड़े गए पोल के काम में सुधार करवा दिया जाएगा। मिट्‌टी वापस निकालकर ऊपरी हिस्से में सीसी भर दी जाएगी। हालांकि सीसी भरने का काम तो शुरूआती स्तर पर ही होना चाहिए। यह काम करीब तीन करोड़ रुपए का है। जेसीटीएसएल डिपो के लिए 33 केवी की लाइन बिछाई जा रही है।

एक्सईएन (ओ एंड एम) बस्सी देवेंद्र ने बताया कि पोल या टावर खड़े करने का काम कुछ दिन पहले ही शुरू किया है। यह लाइन करीब साढ़े तीन किलोमीटर लम्बी है। इसके लिए लगाए जा रहे टावर की ऊंचाई करीब 42 फीट होनी चाहिए। पोल में भरी मिट्‌टी हटाकर उसमें सीसी भरी जाएगी।

एईएन (एचटीएम) बस्सी राजेंद्र मीणा के अनुसार अभी काम पूरा थोडे ही हुआ है। अभी तो लाइन खिंची जानी है। ठेकेदार कोई काम गलत नहीं कर रहा है। पोल मिट्‌टी में ही तो दबाए है। पोल के ऊपरी हिस्से में सीमेंट मसाला भरवा दिया जाएगा। मैं मौके पर जाकर देखता हूं उसने क्या काम किया है। जांच में सब सही करवा दिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top