Uttrakhand

शिव उद्यान में निर्माण कार्य अनुमोदित डिजायन तथा योजना के अनुसार ही किया जा रहा है : कृष्ण कुमार खतवानी

गुप्तकाशी, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति द्वारा श्री केदारनाथ धाम में शिव उद्यान स्थल पर चल रही निर्माण गतिविधियों के बारे में चिंता व्यक्त करने के साथ ही दावा किया जा रहा है कि शिव उद्यान में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर भविष्य में यहां पर बड़ी ईमारतों अथवा अधिरचनाओं का निर्माण होगा। इस दावे का संस्कृति विभाग के अस्सिटेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर कृष्ण कुमार खतवानी ने खंडन करते हुए इसे भ्रामक बताया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को लेकर संस्कृति विभाग के अस्सिटेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर कृष्ण कुमार खतवानी ने कहा कि शिव उद्यान में निर्माण कार्य अनुमोदित डिजायन, योजना तथा संरचनात्मक डिजायन के अनुसार ही किया जा रहा है। यहां पर किसी भी ईमारत अथवा ऊंची अधिरचना को विकसित करने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने बताया कि यहां पर किए जा रहे निर्माण गतिविधि का मुख्य उद्देश्य रास्ते और एक ओपन एयर थिएटर को विकसित करना है। इसके साथ ही मंदिर की सुरक्षा बनाए रखने तथा साइट की संरचनात्मक अखंडता बनाए रखने के लिए आरसीसी सुरक्षा दीवारें आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि शिव उद्यान केदारनाथ में चल रहे निर्माण कार्य को अनुमोदित योजनाओं तथा संरचनात्मक डिजायनों के अनुसार ही किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य रास्ते व एक ओपन एयर थिएटर को विकसित करना है। इसमें इमारतों अथवा ऊंची इमारतों को विकसित नहीं किया गया है। उक्त व्यक्ति द्वारा बिना जानकारी के मिथ्या एवं भ्रामक पोस्ट प्रचारित की गई है।

(Udaipur Kiran) / बिपिन / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top