
गोपेश्वर, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भाजपा के कर्णप्रयाग विधान सभा के विधायक अनिल नौटियाल ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान समय में जो कांग्रेस बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की ओर से निर्मित संविधान की दुहाई देते हुए नहीं थक रही है, उन्हीं के शासन काल में सबसे ज्यादा संविधान को तार-तार किया गया हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में सबसे ज्यादा 125 बार प्रदेशों की चुनी हुई सरकारों को हटा कर राष्ट्रपति शासन लगाया गया है वहीं भाजपा ने अपने दस वर्षों के शासन काल में मात्र दो बार ऐसा मजबूरन किया है।
विधायक नौटियाल ने कहा कि संविधान में संशोधन कांग्रेस काल में कई बार किये गये है जबकि भाजपा आवश्यकता के अनुसार संविधान में संशोधन करने की बात करती है उसके बाद भी कांग्रेस बिलबिला रही है और जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है जिससे जनता के बीच उसकी अच्छी छवि बनी है जिससे कांग्रेस हजम नहीं कर पा रही है और बार-बार संविधान की दुहाई दे रही हैं जबकि कांग्रेस पार्टी ही हर बार राष्ट्रपति से लेकर लोक सभा तथा राज्य सभा के सभापतियों पर अनर्गल टिप्पणी करती रहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर क्षेत्र में विकास कर जनता को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है।
देश ही नहीं विदेशों में भी सरकार के कार्यों की चर्चा हो रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेता विदेशों में जाकर भी देश की छवि को धूमिल करने का पूरा प्रयास करने में जुटे हुए हैं। लेकिन जनता सब जानती है और कांग्रेस के मनसूबों को पूरा होने नहीं देगी। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल, पालिकाध्यक्ष संदीप रावत, मंडल अध्यक्ष सतेंद्र असवाल, विनोद कनवासी, विजेंद्र सिंह, गजेंद्र रावत आदि मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल
