Uttrakhand

उत्तराखंड की सड़कों की हालत बदतर, मुख्यमंत्री के दावे खोखले : नवीन जोशी

Chief Minister's claims proved hollow: Naveen Joshi

देहरादून, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने 15 अक्टूबर तक प्रदेश की सभी सड़कें गड्ढामुक्त करने के वादे को झूठ का पुलिंदा बताया और कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के वादे खोखले साबित हो चुके हैं। प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त करने के वादे पर मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस महामंत्री नवीन जोशी ने कहा कि प्रदेश की सड़कें तो दूर की कौड़ी है। राजधानी देहरादून की सड़कें भी गड्ढामुक्त नहीं हो पाई हैं। आम जनता गड्ढायुक्त सड़कों पर चलने को मजबूर है।

उन्होंने कहा कि देहरादून महानगर में स्मार्ट सिटी की घोषणा के उपरांत जिस प्रकार बिना किसी रोड मैप के सड़कों, नालियों और सीवर लाइनों की खुदाई की गई, उसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। नवीन जोशी ने कहा कि पिछले चार माह में उन्होंने देहरादून महानगर के लगभग सभी वार्डों का दौरा किया और पाया कि लगभग सभी वार्डों में सड़कों व नालियों की स्थिति दयनीय बनी हुई है। बरसात का समय निकल गया है परंतु अभी तक देहरादून महानगर की एक भी नाली साफ नहीं हो पाई है। बरसात का पानी आज भी नालियों में जमा है जिससे मच्छरों का साम्राज्य फैल रहा है और डेंगू-मलेरिया से लेकर तरह-तरह की बीमारियों का सामना जनता को करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम बोर्ड भंग होने के कारण शहर में नियमित छिड़काव नहीं हो पा रहा है और वार्डों में नियुक्त सफाई कर्मचारियों का भी कोई पता नहीं है। इनके नाम पर लाखों रुपये निगम को चूना लगाया जा रहा है।

जोशी ने कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार और नगर निगम मेयर की नाकामियों को लेकर जनता के बीच जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का मेयर और नगर निगम बोर्ड बनने पर पिछले कार्यकाल में हुए सभी घोटालों की जांच कराकर जनता के टैक्स के पैसे का हिसाब लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र

Most Popular

To Top