नाहन, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) ।सिरमौर जिला में इन दिनों मॉनसून की वर्ष का क्रम जारी है जिसके चलते कई स्थानों पर सड़कों की हालत भी खराब हुई है। जिला के पोंटा विधानसभा क्षेत्र के तहत अंबोया से राजपुरा सड़क की भी हालत खराब है। इसी समस्या को लेकर एक इन पंचायतों का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा से मिला और इस सड़क को ठीक करने व् बंद पड़े कलवर्टों को खोलने का भी अनुरोध किया ताकि वहां से पानी की निकासी भी हो सके।
अम्बोआ पंचायत के वीरेंद्र ने बताया कि अभी बरसात शुरू हुई है लेकिन अम्बोआ से राजपुरा तक की सड़क की हालत खस्ता हो चुकी है। पूरी सड़क पर मलबा आया हुआ है और ऐसा लगता है मानो यह नाला हो। इस सड़क पर बने लगभग 8 कलवट भी बंद पड़े हैं जिन्हे खोलने बारे कई बार विभाग को बताया गया है मगर कोई नहीं सुन रहा है। जिसके कारण इस क्षेत्र से जुडी 11 पंचायतों के लोगो को आवागमन में दिक्क्तें आ रही हैं। इसी समस्या को लेकर उन्होंने उपायुक्त सिरमौर को ज्ञापन दिया है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर शुक्ला