Bihar

अनशन पर बैठी कई छात्राओं की हालत बिगड़ी

छात्राओं से बात करते विधायक

भागलपुर, 12 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग की छात्र-छात्राएं पिछले तीन दिनों से प्रोफ़ेसर दिव्यानंद देव के तबादले के खिलाफ अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हुई है, जिसके बाद कई छात्र -छात्राओं की हालत बुधवार को खराब हो गई। सभी को इलाज के लिए भागलपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

31 जनवरी को विभाग के शिक्षक दिव्यानंद देव के जन्मदिन के अवसर पर विभाग में छात्र छात्राओं के दवाव में प्रोफ़ेसर के द्वारा कृत्रिम तलवार से केक काटने का वीडियो वायरल हुआ था। वहीं छात्र-छात्राओं के द्वारा डांस करते हुए भी वीडियो सामने आया था। इसके बाद कुलपति ने जांच कमेटी गठित कर कल कमेटी की रिपोर्ट पर शिक्षक का तबादला नारायणपुर कॉलेज कर दिया है। वहीं कमेटी के एक सदस्य का ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने शिक्षक का तबादला करने का दावा किया था। वहीं यह भी ऑडियो में सामने आया था कि पूर्व रजिस्टर विकास चंद्रा के साथ कर्मचारियों के द्वारा की गई मारपीट मामले को उक्त सदस्य के द्वारा किस तरह से खत्म कर दिया गया और कर्मचारियों को निर्दोष करार दे दिया गया।

ऑडियो सामने आने के बाद लगातार इसको लेकर छात्र आवाज भी उठा रहे हैं और अब शिक्षक के ट्रांसफर के बाद अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए हैं। अनशन पर बैठी छात्राओं का कहना है कि गलती उन्होंने की है तो सजा उनको मिले ना की उनके सर को।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top